Monday, April 29, 2024

Mini Power Tiller क्या है मिनी पावर टिलर प्राइस, उपयोग, खासियत पूरी जानकारी

मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller) पावर टिलर का ही एक छोटा रूप है। इससे हम खेती-किसानी से जूङे अनेक प्रकार के कार्य को कर सकते है। हमारे किसान भइयों को आमतौर पर जो किसान भाई सब्जी की खेती, बगबानी तथा जो पहाङी क्षेत्रों मे खेती करते है ये मिनी पावर टिलर इन किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होता है। 

मिनी पावर टिलर को ले जाने और लाने मे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना परता है जहाँ  पर ट्रैक्टर, पावर टिलर नहीं जा सकता है। वहाँ पर मिनी पावर टिलर को आसानी से ले जा सकते है। ये वजन मे भी काफी हल्का होता है.  इससे हम सब्जी के खेतों मे से हम आसानी से खरपतवार को नष्ट कर सकते है।


मिनी पावर टिलर क्या है (Mini power tiller Kya hai in hindi)

मिनी पावर टिलर पावर टिलर का ही एक छोटा रूप है। इससे हम खेती-किसानी से जूङे अनेक प्रकार के कार्य को कर सकते है। मिनी पावर टिलर मशीन से हम खेतों की जुताई, खेतों मे मेङ का निर्माण करना, सब्जी के खेतों मे मेङ के बीच मे से खरपतवार को नष्ट करना, बहुत कम वाली जगह पर भी आसानी से ले या ला जा सकते है।

इस मशीन को पहाङी क्षेत्रों मे भी आसानी से खेती करने के लिए ले जा सकते है. ये मशीन वजन मे काफी हल्का होता है तथा इसकी कीमत भी काफी कम होती है। इन्ही सभी बातों को देखते हुए मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller) की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह मशीन के अलग-अलग मॉडेल आते है जैसे – 3 HP, 5 HP, 7 HP आदि।


मिनी पावर टिलर से लाभ (Mini Power Tiller se labh)

मिनी पावर टिलर की बहुत सारे लाभ है।

  • वजन मे काफी हल्का होने के कारण इसे कही भी आसानी से ले जा सकते है।
  • इसका कीमत भी काफी कम होता है जिससे छोटे या तो मध्यम वर्ग के किसान आसानी से खरीद सकते है।
  • इस मशीन से हम अनेक प्रकार के काम ले सकते है जैसे – निराई-गुराई, खेतों की जुताई, खेतों मे मेङ का निर्माण करना, मेङ पर मिट्टी डालने आदि प्रकार के कार्य इस मशीन से ले सकते है।
  • इस मशीन के अलग-अलग मॉडेल आते है जिसकी जैसी जरूरत हो वो उस अनुसार इस मशीन को ले सकता है।
  • इसके साथ कुछ और टूल्स लगाकर इसे और उपयोगी बना सकते है।

ये भी पढे !


Mini Power Tiller
Mini Power Tiller से खेट की जुताई करते हुए |

मिनी पावर टिलर प्राइस (Mini power tiller price)

मिनी पावर टिलर की कीमत की बात करे तब इसकी कीमत 15,000 से ही शुरू हो जाती है और ये 80,000-95,000 तक की भी मिनी पावर टिलर आती है अपने सुबिधा के अनुसार और आपकी जितनी खेत है उसी के अनुसार इसका चयन करे। इसकी कीमत अलग-अलग कंपनियों पर भी निर्भर करता है किसी का कीमत कुछ ज्यादा तो किसी का कुछ कम होता है।


मिनी पावर टिलर के उपयोग (Mini power tiller use)

मिनी पावर टिलर की एक से अधिक प्रकार के कार्यों मे काम ले सकते है।

  • इसका उपयोग खेत की जुताई मे भी कर सकते है।
  • इसका उपयोग से निराई-गुराई का भी कार्य आसानी से कर सकते है।
  • मिनी पावर टिलर के उपयोग से खेतों मे मेङ का निर्माण कर सकते है।
  • इसके उपयोग से मेङ पर मिट्टी डालने का भी कार्य कर सकते है।
  • इसके उपयोग से हम बहुत सारे छोटे-बङे कार्य कर सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको मिनी पावर टिलर से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे मिनी पावर टिलर क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है इसकी पूरी जानकारी दि गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller) की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Onion Varieties : जानिए, प्याज के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Pyaj ke kism in hindi

प्याज रबी एवं खरीफ की महत्वपूर्ण फसल हैं इसकी खेती हमारे देश के कुछ राज्यों को छोङकर बाकी सभी राज्यों मे प्याज की खेती...

Power tiller price : पावर टिलर की कीमत, सब्सिडी, पावर टिलर के उपयोग एवं कैसे काम करता है, यहां से जानें।

पावर टिलर के बारे में जानकारी (Information about power tiller) पावर टिलर (Power tiller) खेती-बाङी की एक ऐसी मशीन है। जिसका इस्तेमाल खेत की जुताई,...

Aam ki variety : जानिए 15+ लोकप्रिय भारतीय आमों की किस्मों की जानकारी एवं इसे पहचाने की तरीके – Famous Indian Mangoes Variety

फलों के राजा कहे जाने वाले आम की कई तरह की प्रजातियाँ है जैसे कि दशहरी, लंगरा, चौसा, हापुस, अमरपाली, तोतापुरी, बादामी आदि और...

Agriculture Drone : कृषि मे ड्रोन का इस्तेमाल, जाने ड्रोन से क्या हैं लाभ कृषि के क्षेत्र में। Use of drones in farming,

बदलते समय के साथ खेती-किसानी मे भी कई तरह के बदलाव आए हैं पहले के समय मे खेती बैलों आदि के सहारे होता हैं...

छत पर जैविक फल और सब्जी लगाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी – Chhat par bagwani Yojana

अगर आप शहर के रहने वाले है और आपकी घर की छत खाली है तो उस पर टेरेस गार्डनिंग करने के लिए बिहार सरकार...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!