Saturday, April 27, 2024

Power tiller price : पावर टिलर की कीमत, सब्सिडी, पावर टिलर के उपयोग एवं कैसे काम करता है, यहां से जानें।

पावर टिलर के बारे में जानकारी (Information about power tiller)

पावर टिलर (Power tiller) खेती-बाङी की एक ऐसी मशीन है। जिसका इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़कर किसान तालाब, पोख़र, नदी आदि से पानी निकाल सकते है।

इस मशीन से जिस प्रकार देशी हल से एक सीध पर बुआई की जाती है उसी प्रकार इससे भी बुआई की जा सकती है। अगर इस पावर टिलर में कृषि के अन्य यंत्र भी जोड़ दिए जाए तो वह काम भी इसके सहारे पूरे किए जा सकते हैं।

हमारे यहाँ पर पहले पारंपरिक ढंग से बैलों से खेत की जुताई की जाती थी इसके करण हमे बहुत समय लगता था खेत की जुताई करने मे। लेकिन आधुनिक खेती के युग में बैलों से खेती करने का चलन लगभग खत्म हो रहा है। और अब तो खेत की जुताई के लिए हम ट्रैक्टर, पावर टिलर का उपयोग करते है।


पावर टिलर क्या है (Power tiller kya hai in hindi )

पावर टिलर ट्रैक्टर की अपेक्षा यह काफी हल्का और चेन रहित होता है. इसको चलाना बेहद आसान है। इसका निर्माण कई कंपनियां करती है और इसके कई मॉडेल बाजार में उपलब्ध है। इसके कुछ मॉडेल 1.8 HP, 2.1 HP, 4 HP, 5.5 HP, 6 HP, 7 HP, 8.85 HP, 10 HP, 12 HP अलग-अलग कंपनियो के अलग-अलग मॉडेल होते है। इसकी कीमत भी जितनी HP की पावर टिलर है उस पर निर्भर करती है।  कुछ कंपनियां पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाले पावर टिलर बनाती है। और कुछ तो सिर्फ डीजल से चलने वाले।

ये भी पढे !

पावर टिलर ( Power tiller ) कीमत ,सब्सिडी, पावर टिलर के उपयोग, कैसे काम करता है |
पावर टिलर ( Power tiller )

पावर टिलर के कार्य क्या है (power tiller ka kya kaam hai)

पावर टिलर से हम निम्नलिखित कार्य कर सकते है |

  1. पावर टिलर से हमलोग पानी का पंप जोड़कर तालाब, पोख़र, नदी आदि से पानी निकाल सकता है।
  2. इससे हमलोग थ्रेसर जोड़कर फसल की कटाई आदि कर सकता है।
  3. पावर टिलर मे बीज ड्रिल मशीन लगाकर बीज की बुआई हम अपनी खेतों मे कर सकते है।
  4. पावर टिलर की रोटरी को उल्टा करके हम इससे क्यारी, गन्ने मे मिट्टी डालना हो या तो आपको मेङ बनाना हो ये सभी कार्य आप पावर टिलर से कर सकते है।
  5. यह यंत्र खेती की जुताई से लेकर फसल बुवाई तक में मददगार है।
  6. मिनी पावर टिलर से आप फसल के बीच से खरपतवार को जुताई करके नष्ट कर सकते है।
पावर टिलर ( Power tiller ) कीमत ,सब्सिडी, पावर टिलर के उपयोग, कैसे काम करता है |
मिनी पावर टिलर

पावर टिलर की कीमत (Price of power tiller) पावर टिलर प्राइस लिस्ट

पावर टिलर प्राइस अलग-अलग कंपनियो के पावर टिलर प्राइस लिस्ट अलग-अलग मॉडेल  पर निर्भर करता है। इसकी कीमत जितनी HP की पावर टिलर है उस पर निर्भर करती है। पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाले पावर टिलर की कीमत अलग होती है। सिर्फ डीजल से चलने वाले का कीमत अलग होता है। मिनी पावर टिलर की कीमत अलग होती है। कुछ पावर टिलर प्राइस लिस्ट नीचे दी गई है ये कीमत कुछ ऊपर-नीचे हो सकता है।

ये भी पढे !


पावर टिलर प्राइस लिस्ट

S.N पावर टिलर का नाम कीमत ( पावर टिलर प्राइस लिस्ट )
1. Diesel Engine 8 HP Power Tiller लगभग  Rs 98,000-145000\-
2. Petrol Power Weeder Rotary Tiller लगभग Rs 55,000-75,000 /-
3. 6 hp Mini POWER Tillers लगभग Rs 48,000-60,000/-
4. 7.5 HP Power Tiller लगभग Rs 38,500-50,000/-
5. 9 Hp Rotary Weeder Power Tiller लगभग Rs 85,000-95,000/-
6. Diesel 14 HP Power Tiller लगभग Rs 1.73-1.85 Lakh /-

नोट :- इसकी कीमत कुछ ऊपर-नीचे हो सकता है |


पावर टिलर पर सरकारी सब्सिडी (Government subsidy on power tiller)

सरकार द्वारा पावर टिलर पर 40-50% की सब्सिडी देती है। इसमे अगर अनुसूचित जाति और जनजाति का कोई किसान पावर टिलर खरीदता है तो उनके लिए लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।


power tiller
power tiller

सब्सिडी किन-किन किसान को मिलती है !

सरकार द्वारा दी गई पावर टिलर पर सरकारी सब्सिडी का लाभ केवल लघु और सीमांत किसानों को दिया जाता है। किसान को पावर टिलर खरीदते समय पूरा पैसा लगाना होगा क्योंकि इसके बाद ही आप सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे।


पावर टिलर पर सरकारी सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म

किसान पावर टिलर सब्सिडी पर पावर टिलर खरीदना चाहते है तो उसे अपने जिले के कृषि विभाग की वेबासाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये भी पढे !


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको प्पावर टिलर क्या है से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे पावर टिलर क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है इसकी पूरी जानकारी दि गई है | अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे । और उन तक भी पावर टिलर क्या है की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Arhar ki Kisme : पढ़िए, अरहर की किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे में। Arhar ki veriety in hindi

दलहनी वाली फसलों मे अरहर का एक विशेष स्थान हैं अरहर का ज्यादातर इस्तेमाल हमारे घरों मे दाल के रूप मे किया जाता हैं।...

गेहूं की खेती मे इन मशीनों के इस्तेमाल से गेहूं की खेती करना होगा आसान – Farm Machinery

गेहूं (Wheat) की खेती को आसान बनाने के लिए बाजार मे कई मशीने उपलब्ध है जो गेहूं की खेती की बुआई से लेकर कटाई...

Milking Machine क्या है कैसे काम करती है। मिल्किंग मशीन की पूरी जानकारी। Dudh Nikalne ki Machine

हमारे यहाँ दुधारू पशुओं का दूध निकालने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता है, यह हमारा परंपरिक तरीका मना जाता है. लेकिन अब...

Grass Cutter Machine क्या है, इसकी कीमत, लाभ, उपयोग, घास काटने वाली मशीन की खासियत, यहां से जानें।

घास कटर मशीन (Grass Cutter Machine) से किसान आसानी से घास की कटाई कर सकते है। यह मशीन पशुपालकों के लिए बहुत ही उपयोगी...

फूलगोभी की उन्नत खेती करके कमाएं अच्छे मुनाफे – Cauliflower Farming

फूलगोभी (Cauliflower) एक महत्वपूर्ण फसल है. जिसे काफी प्रसंद किया जाता है. हमारे देश में सब्जियों के रूप में इसका काफी ज्यादा मात्रा मे...

Mushroom : मशरूम की प्रोसेसिंग करके बना सकते हैं कई प्रोडक्ट, लंबे समय तक नहीं होते हैं खराब

मशरूम (Mushroom) में स्वाद और पौष्टिक गुणों के साथ-साथ अनेक औषधिय गुण पाए जाते है इसलिए इसकी मांग पूरे साल भर देखने को मिलता...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!