Monday, April 29, 2024

Cultivator क्या है कल्टीवेटर का कार्य क्या है इसकी खासियत और कीमत की पूरी जानकारी। Cultivator in hindi

कल्टीवेटर (Cultivator) एक कृत्रिम उपकरण है जिसका उपयोग कृषि के कार्यों मे करते है। कल्टीवेटर का भी एक से अधिक प्रकार के होते है. हमारे यहाँ सबसे पहले खेतों की जुताई के लिए हम या तो खुद से ही खेतों की जुताई करते थे या तो फिर हम बैलों के सहारे से खेतों की जुताई करते थे। यह हमारा पारंपरिक तरीका मना जाता है. लेकिन अब के आधुनिक समय मे अनेक प्रकार की नई-नई तकनीक विकसित हो गई है। जिसने खेती करने वाले किसानों को बहुत हद तक लाभ मिल है। कल्टीवेटर के सहायता से हम बहुत कम समय मे और कम खर्चे मे खेतों की जुताई कर सकते है।


कल्टीवेटर क्या है (Cultivator kya hai in hindi)

कल्टीवेटर (Cultivator) एक कृत्रिम उपकरण है जिसका उपयोग कृषि के कार्यों मे करते है. इसका उपयोग खेत की जुताई करने में किया जाता है। इससे खेतों की जुताई करने पर हमारी खेतों मे लगे हुए खरपतवार को खेतों मे ही नष्ट कर देता है तथा इसके उपयोग से हम हमारे खेत में मिट्टी के ढेलों को तोड़ने में भी इसका उपयोग किया जाता है।

इसके उपयोग से हम मिट्टी को भुरभुरा बना सकते है. इससे हमारी मिट्टी अधिक उपजाऊ हो जाती है। कल्टीवेटर विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे –  स्प्रिंग कल्टीवेटर, रिजिड कल्टीवेटर, डकफुट कल्टीवेटर आदि।

Cultivator
Cultivator

कल्टीवेटर से क्या लाभ है (cultivator se labh)

कल्टीवेटर से निम्नलिखित प्रकार के लाभ है |

  • कल्टीवेटर के उपयोग से कम लागत और समय की भी बचत होती है।
  • इसके उपयोग से बिना किसी परेशानी के हम खेतों की जुताई कर पाते है।
  • इससे खरपतवारों पर नियंत्रण कर सकते है।
  • इसके उपयोग से भूमि के ढेलों की तुड़ाई, खर-पतवारों की गहराई, भुरभुरी मिट्टी तथा नमी संरक्षण मे इस कृषि यंत्र से बहुत सहायता मिलती  है।
  • इसके उपयोग से खेतो की ऊपरी परत ढीली हो जाती है जिससे की बीजो की बुवाई करने मे आसानी होती है।
  • इसके उपयोग से सख्त भूमि की जुताई सफलतापूर्वक आसानी से की जा सकती है।
  • इसका उपयोग खेतो मे बीज बोने हेतु खेत की तैयारी करने करते है।

ये भी पढे !


कल्टीवेटर की कीमत (Cultivator Price)

कल्टीवेटर (Cultivator) की कीमत बढ़ते–घटते रहती है और इसकी कीमत अलग–अलग कंपनियों की कीमत अलग–अलग होती है इसमे सिर्फ Minimum और Maximum प्राइस दिया गया है। और इसकी कीमत कल्टीवेटर की टाइन पर भी निर्भर करता है।

S.N कल्टीवेटर कीमत
1. रिजिड कल्टीवेटर लगभग  12,000 – 35,000
2. स्प्रिंग कल्टीवेटर लगभग  15,000 – 40,000
3. डकफुट कल्टीवेटर लगभग  18,000 – 50,000

कल्टीवेटर पर सब्सिडी (Subsidy on cultivator)

कल्टीवेटर मशीन की कीमत लगभग 12,000 से शुरू होकर 50,000 रुपए तक होती है, कई कंपनियां इसका निर्माण करती हैं। आप आपनी लागत और ज़रूरत के हिसाब से कल्टीवेटर खरीद सकते हैं, कल्टीवेटर पर हमारे सरकार के माध्यम से 50 % तक की सब्सिडी मिल सकती हैं। किसान भाई कल्टीवेटर खरीदना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र की निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कृषि उपकरणों का निर्माण करती हों। या तो फिर आप कृषि विभाग के आधिकारियों से भी संपर्क कर सकते है।

ये भी पढे !


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको कल्टीवेटर से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे कल्टीवेटर क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ मिलता है इसकी पूरी जानकारी दि गई है।  कल्टीवेटर की कीमत एवं इसपर कितनी सब्सिडी सरकार के माध्यम से दी जाती है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी कल्टीवेटर की जानकारी पहुँचाए।

 

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Baigan ki Kheti : बैंगन की खेती करके कमाए अच्छे मुनाफे – Brinjal farming in hindi

सब्जी वाली फसलों मे बैंगन की फसल एक प्रमुख्य फसल के रूप मे जाना जाता है इसकी खेती देश के सभी भागों मे की...

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

Sprinkler irrigation : स्प्रिंकलर सिंचाई से सिंचाई करने पर होती हैं पानी की बचत, जानिए इसकी विशेषता एवं लाभ। Sprinkler irrigation in hindi

कृषि के कार्यों मे सिंचाई का काफी महत्व है अच्छी फसल उत्पादन के लिए समय-समय पर फसलों को सिंचाई की आवश्यकता होती है। फसलों...

आसानी से घर पर उगायें टमाटर : यहाँ से सीखे Tamatar उगाने का आसान तरीका।

हमारे देश भारत मे किचन गार्डनिंग, बैकयार्ड फार्मिंग एवं छत पर बागवानी के प्रति अब लोग जागृत हुए हैं पहले के अपेक्षा अब ज्यादा...

Soyabean ki kisme : सोयाबीन की किस्में : जानिए, सोयाबीन के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Soyabean variety in...

सोयाबीन (soyabean) एक तिलहनी फसल है, सोयाबीन को गोल्डन बीन एवं सुनहरी बीन के नाम से भी जानते हैं। सोयाबीन का वानस्पतिक नाम ग्लाईसीन...

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY,SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – Undergraduate [UG] ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

  BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY - (Undergraduate) बिहार कृषि विश्वविधालय बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है जिसमे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!