Saturday, May 4, 2024

Aalu Bone ki Machine : जानिए, आलू बोने वाली मशीन एवं इससे होने वाले फायदे के बारें मे। Potato Planter in hindi

सब्जियों का राजा आलू (Potato) का किसी न किसी रूप मे प्रतिदिन खाने मे इस्तेमाल किया ही जाता है. शायद ही कोई ऐसा रसोई होगा जिसमे आलू का प्रयोग न होता हो। कुछ सब्जियाँ ऐसी भी हैं जो आलू के बिना आधूरी होती हैं। रोजाना सभी घरों में प्रयोग किये जाने वाले अनेक प्रकार की सब्जियों में आलू का एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसके कारण हमारे देश में आलू कि मांग बाजारों मे पूरे वर्ष बनी रहती हैं। बड़े पैमाने पर आलू कि खपत होने के कारण इसकी खेती भी बड़े पैमाने पे की जाती है। आलू कि खेती मे अच्छा मुनाफा होने के कारण किसान भी इसकी खेती मे अधिक रुचि दिखाते हैं। इसकी खेती करने मे किसानों को कई कार्य बुआई से लेकर हार्वेस्टिंग तक मे करने होते हैं इन कार्यों को करने मे काफी मेहनत और समय लगता है साथ ही मजदूरों कि भी आवश्यकता होती हैं।

आज के आधुनिक युग मे कृषि के क्षेत्र मे भी कई नई-नई तकनीक विकसित हुई है जिससे आलू कि खेती करने मे किसानों को आसानी तो हुई ही है साथ ही मजदूरों पर निर्भरता मे भी कमी आयी हैं। इन नए एवं आधुनिक कृषि यंत्रों का आलू कि खेती मे इस्तेमाल होने से आलू कि खेती करना आसान हुआ हैं। आज के इस लेख मे एक ऐसे ही कृषि यंत्र के बारे मे बात करने वाले है जो आलू कि खेती मे आलू कि बुआई करने मे काम आता हैं जिसे पोटैटो प्लांटर (Potato planter) के नाम से जानते हैं।

Potato Varieties
Potato

यह यंत्र उन किसानों के लिए काफी फायदेमंद है जो किसान आलू कि खेती बङे पैमाने पर करते है यह यंत्र आलू कि बुआई बहुत ही आसानी से करता हैं जिससे किसानों कि मजदूरों पर आने वाले लागत मे कमी आती हैं साथ ही यह यंत्र कम समय मे बङे क्षेत्र मे आलू कि बुआई कर सकता है तो आइए जानते हैं इस यंत्र कि विशेषता एवं किसानों को होने वाले लाभ के बारे मे।

पटैटो प्लांट मशीन क्या है (Potato Planter Machine kya hain)

पटैटो प्लांटर मशीन आलू की बुआई करने का कृषि यंत्र है जिसके इस्तेमाल से कम समय मे अधिक क्षेत्र मे आलू की बुआई आसानी से किया जा सकता हैं। इस यंत्र मे कतार से कतार एवं पौधों से पौधों के बीच की दूरी को आवश्यता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता हैं। इस आलू बोने की मशीन (aalu ki machine) को ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता हैं। इस यंत्र मे खाद डालने के लिए उर्वरक बॉक्स लगा होता हैं जो बुआई के समय मे उर्वरक डालने मे काम आता हैं।

Agriculture in hindi

आलू बोने की मशीन मुख्यतः दो तरह की होती हैं। 

  1. स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter Machine)
  2. मैनुअल आलू बोने की मशीन (Manual Potato Planter Machine)

स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter Machine)

यह मशीन पूर्णतः स्वचालित होता है, इस मशीन से आलू की बुआई करने पर एक बार आलू को बॉक्स में डालने के बाद साथ ही बगल में बने बॉक्स मे उर्वरक को डाल देने के बाद यह मशीन आलू की बुआई स्वचालित तरीके से करता हैं। इस मशीन मे ऊपर मे दो बॉक्स बने होते है जिसमे एक मे आलू का बीज और बचे हुए दूसरे बॉक्स मे आवश्यकता के अनुसार उर्वरक डाला जाता है इस मशीन से बुआई करने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है जिसकी क्षमता 35 से 40 एचपी (HP) तक की होनी चाहिए। इस मशीन मे किसी व्यक्ति को पीछे बैठने या खड़े होने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। ये सारा काम स्वतः ही करता है।

इस मशीन से आलू एक निश्चित दूरी एवं उचित गहराई मे गिरता है साथ ही उर्वरक भी गिरता रहता हैं। इस यंत्र से आलू की बुआई करने पर आलू के बीजों का किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं होता हैं।

Potato Planter
Potato Planter

मैनुअल आलू बोने की मशीन (Manual Potato Planter Machine)

इस यंत्र को भी ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जाता है, इस मशीन से आलू की बुआई करने के पहले इस यंत्र मे बने बॉक्स के अंदर आलू के बीजों को डाल दिया जाता है। इससे आलू की बुआई करने के लिए श्रमिकों को मशीन के ऊपर बैठकर आलू के बीजों को गिराने वाले कीप मे डालना पङता है जिससे आलू की बुआई होती हैं।

मैनुअल आलू बोने की मशीन (aalu ki machine) से आलू की बुआई करने पर कुछ श्रमिकों की आवश्यकता होती हैं जो की आलू के बीजों को मैनुअल तरीके से एक-एक कर मशीन मे बने कीप मे डालते रहते हैं जिससे की आलू की बुआई एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर होती हैं।

यह भी पढे.. पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

पोटैटो प्लांटर मशीन से लाभ (Aalu bone ki machine se Labh)

  • आलू की बुआई एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर होने से आलू का अंकुरण भी अच्छा होता हैं। 
  • पटैटो प्लांटर मशीन की सहायता से काफी कम समय मे अधिक क्षेत्र मे आलू की बुआई आसानी से की जा सकती हैं।
  • आलू की खेती मे इस कृषि यंत्र का उपयोग करने से श्रमिको की कम आवश्यकता होती हैं।
  • इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल करने से समय, लागत एवं श्रम तीनों की बचत होती हैं।
  • आलू की खेती मे किसान इस मशीन का इस्तेमाल करके समय की बचत तो करते ही है साथ ही समय पर आलू की बुआई हो जाने से आलू की अच्छी पैदावार होती हैं एवं आलू की फसल पर कीटों एवं रोगों का प्रकोप भी कम देखने को मिलता हैं।  
आलू बोने की मशीन का मूल्य (Aalu bone ki machine price)

स्वचालित आलू बोने की मशीन की कीमत की शुरुआत करीब 35-70 हजार से हो जाती है और ये लगभग 2.5 से 4 लाख तक की होती है। और वहीं मैनुअल आलू बोने की मशीन की कीमत की शुरुआत करीब 30 हजार से हो जाती है और ये लगभग 1 से 2.5 लाख तक की होती हैं। इसकी कीमत कंपनी, तकनीक, परफॉरमेंस और गुणवत्ता पर निर्भर करती है पटैटो प्लांटर मशीन कई बङी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियाँ बनाती हैं।

Potato
Potato
होगी श्रम की बचत (Labor will be saved)

आलू की खेती मे आलू की बुआई करने वाली मशीन का इस्तेमाल करने से किसानों को काफी लाभ होता है क्योंकि यह मशीन कम समय, कम खर्च एवं कम मेहनत मे आलू की बुआई आसानी से करता हैं साथ ही इससे बुआई करने पर ज्यादा श्रमिकों की आवश्यकता भी नहीं होती हैं। वहीं अगर बात करें आलू की पारंपारिक विधि से बुआई करने की तो इसमे काफी समय एवं काफी मेहनत एवं ज्यादा श्रमिकों की आवश्यकता होती हैं। और आज कल खेती मे कार्य करने वाले श्रमिक काफी कम मिलते हैं जिससे किसानों को आलू की बुआई करने मे कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पङता हैं। अगर किसान आलू की खेती मे इस कृषि यंत्र का उपयोग करें तो किसानों की श्रम की बचत होगी।

farming in hindi

कहाँ से खरीदे मशीन (where to buy machine)

आलू बोने की (aalu ki machine) ये मशीन आसानी से बाजार मे उपलब्ध हैं इस कृषि यंत्र को कई कंपनियाँ बनाती है इसे खरीदने के लिए अपने क्षेत्र की विक्रेता (dealer) से संपर्क कर सकते हैं। 

आलू बोने वाली मशीन से संबंधित पूछे गए प्रश्न (FAQs)
Q. पटैटो प्लांटर मशीन का क्या कार्य हैं?
पटैटो प्लांटर मशीन आलू की बुआई करने का कार्य करता हैं। 
Q. कौन-कौन सी कंपनियों पटैटो प्लांटर मशीन बनाती हैं?
लगभग सभी छोटी-बङी कंपनियां पटैटो प्लांटर मशीन बनाती हैं। 

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी पटैटो प्लांटर मशीन (potato planter machine) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

धन्यबाद..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Baigan ki Kheti : बैंगन की खेती करके कमाए अच्छे मुनाफे – Brinjal farming in hindi

सब्जी वाली फसलों मे बैंगन की फसल एक प्रमुख्य फसल के रूप मे जाना जाता है इसकी खेती देश के सभी भागों मे की...

Sprinkler irrigation : स्प्रिंकलर सिंचाई से सिंचाई करने पर होती हैं पानी की बचत, जानिए इसकी विशेषता एवं लाभ। Sprinkler irrigation in hindi

कृषि के कार्यों मे सिंचाई का काफी महत्व है अच्छी फसल उत्पादन के लिए समय-समय पर फसलों को सिंचाई की आवश्यकता होती है। फसलों...

Potato Varieties: जानिए आलू के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे..

आलू (Potato) को सब्जियों का राजा (King of Vegetables) कहा जाता है एवं इसे गरीब आदमी के भोजन (Poor Man's Food) के नाम से...

Tamatar ki kheti : कैसें करें टमाटर की खेती, जानिए टमाटर की खेती की A to Z जानकारी। Tomato Farming in hindi

टमाटर की खेती (Tomato Farming) जहां बङे पैमाने पर की जाती हैं वहीं इसे घर के किचन गार्डनिंग, गमले, बैकयार्ड फार्मिंग आदि मे भी...

Guava Varieties : जानिए, अमरूद के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Amrud ke kism in hindi

अमरूद भारत के लोकप्रिये फलों मे से एक हैं अमरूद का ताजे रूप मे खाने के अलावा इससे कई मूल्यवर्धक उत्पाद जैसे की जैम,...

Maize Varieties : पढ़िये, मक्का के हाइब्रिड एवं उन्नत किस्मों, इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Makka Seeds Variety/Makka ki Variety

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!
हरे चारे के रूप मे उपयोगी हैं अजोला, जानें कैसें : Azolla is useful as green fodder स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक अपनायें पानी बचायें भरपूर उपज पाएं : Sprinkler irrigation ke phayde स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाएं पानी बचाएं : Sprinkler irrigation क्या हैं, जानें स्ट्रॉबेरी की खेती से करें, मोटी कमाई : Strawberry Farming स्ट्रॉबेरी की खेती करके कमायें जा सकते हैं, अच्छे मुनाफे : Strawberry ki kheti ki jankari
हरे चारे के रूप मे उपयोगी हैं अजोला, जानें कैसें : Azolla is useful as green fodder स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक अपनायें पानी बचायें भरपूर उपज पाएं : Sprinkler irrigation ke phayde स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाएं पानी बचाएं : Sprinkler irrigation क्या हैं, जानें स्ट्रॉबेरी की खेती से करें, मोटी कमाई : Strawberry Farming स्ट्रॉबेरी की खेती करके कमायें जा सकते हैं, अच्छे मुनाफे : Strawberry ki kheti ki jankari