Friday, May 3, 2024

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं सब्जी के अलावे इसका उपयोग चिप्स, फेरेंच फ्राई, फ्लेक्स, आलू पेठा, आलू कुकीज, आलू पापङ, आलू बर्फी आदि बनाने मे भी इसका उपयोग किया जाता है। स्वादिष्ट पकवानों से लेकर कई उत्पादों में इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। बाजार मे आलू की अच्छी कीमत एवं मांग होने के कारण किसान आलू की खेती बङे पैमाने पर करते हैं। किसानों को आलू की खेती करने मे आलू की बुआई से लेकर खुदाई तक कड़ी मेहनत करनी पङती है।

आलू की फसल तैयार होने के बाद आलू की खुदाई करने का कार्य काफी मशक्कत वाला होता है और समय पर मजदूर के न मिलने से आलू खराब होने का भी डर बना रहता हैं। अगर मजदूर मिलते भी है तो किसानों को आलू की खुदाई करने मे ज्यादा समय और लागत आती है इन समस्याओं को हल करता हैं पोटैटो डिगर मशीन (Potato Digger Machine).

पोटैटो डिगर के इस्तेमाल से किसान आसानी से आलू की खुदाई कर सकते हैं खेतो मे इसके प्रयोग से कम समय एवं कम लागत मे अधिक जमीन से आलू की खुदाई की जा सकती हैं। इस मशीन से आलू की खुदाई करने पर आलू की गुणवत्ता भी अच्छी होती है आलू मे न तो ज्यादा मिट्टी लगे होते है और नहीं ज्यादा कट्टे-छत्ते होते है। कट्टे-छत्ते न होने से आलू की बर्बादी नहीं होती है जिससे किसानों को आलू का अच्छा कीमत मिलता हैं। आइए जानते है इस यंत्र कि विशेषताएं और उपयोग के बारें मे।

Potato Digger Machine
Potato Digger Machine

पोटैटो डिगर क्या है (Potato digger kya hai in hindi)

पोटैटो डिगर आलू को मिट्टी से पूरी तरह बाहर निकालने की मशीन है जिसे ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है। इस मशीन मे ब्लेड, चेन, कन्वेयर बेल्ट, गिअर बॉक्स आदि होते है जो आलू को मिट्टी से बाहर निकालने एवं आलू मे लगे मिट्टी को हटाने का भी कार्य करता हैं। साथ ही इस मशीन मे गहराई नियंत्रण के लिए दो चक्के फ्रेम पर लगे होते हैं। किसान आवश्यकता अनुसार गहराई को सेट कर खेत से आलू की खुदाई करने का कार्य कर सकते हैं।

कैसे काम करती हैं पोटैटो डिगर मशीन (How Potato Digger Machine Works)

इस मशीन मे ब्लेड लगे होते है जो मिट्टी से आलू को निकालने का कार्य करता हैं कन्वेयर बेल्ट की सहायता से आलू जालीदार प्लेटफॉर्म पर आता है यह जालीदार प्लेटफॉर्म लगातार हिलता रहता है, जिससे मिट्टी के ढेले टूट कर नीचे गिरते जाते हैं और साफ आलू खेत में मिट्टी की सतह पर गिरते हैं। इस मशीन के पीछे चल रहे मजदूर आलू को एकत्रित करते जाते है। इस मशीन की मदद से एक दिन मे करीब 10 से 15 हेक्टेयर क्षेत्र से आलू की खुदाई की जा सकती है। आलू की खेती मे इस मशीन के प्रयोग से किसान सही समय पर आलू की फसल की खुदाई करके आलू की बर्बादी से बच सकते हैं।

Potato Varieties
Potato

यह भी पढे.. Milking Machine क्या है कैसे काम करती है!

पोटैटो डिगर की विशेषताएं (Features of Potato Digger)

  • यह मशीन आलू को बिना नुकसान पहुचाएं मिट्टी से आलू को निकालने का कार्य करता हैं। जिससे आलू की बर्बादी नहीं होती हैं। 
  • यह मशीन मिट्टी से आलू को निकालने के दौरान आलू मे लगे मिट्टी को झाङने का कार्य भी करता है। जिससे आलू साफ निकलता हैं। 
  • इस मशीन से आलू की खुदाई करने पर आलू कट्टे नहीं है। जिससे आलू की गुणवत्ता भी अच्छी रहती हैं। 
  • इससे कम समय एवं कम लागत मे अधिक जमीन पर आलू की खुदाई कर सकते हैं। 

Agriculture in hindi

आलू की खुदाई मशीन की कीमत (Potato digger price in india)

पोटैटो डिगर की कीमत 30-40 हजार से शुरू हो जाती हैं। कीमत कंपनी और तकनीक पर निर्भर करती है कई कंपनियां ऐसी भी पोटैटो डिगर बनाती है जो पूरा ऑटोमैटिक होता है जिसमे आलू के खुदाई के साथ आलू साफ होने के बाद सीधा बोरी मे भर जाती हैं इसकी कीमत दूसरे पोटैटो डिगर के अपेक्षा मे ज्यादा होती हैं। पोटैटो डिगर कई कंपनियाँ बनाती है इसे खरीदने के लिए अपने क्षेत्र की निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कृषि उपकरणों का निर्माण करती हों।

Potato Digger Machine
पोटैटो डिगर से आलू की खुदाई करते हुए किसान.
किसानों को पोटैटो डिगर से लाभ

आलू की खुदाई मे पोटैटो डिगर के प्रयोग से उच्च गुणवत्ता वाला आलू बिना कट्टे-छत्ते बाहर खेत में मिट्टी की सतह पर गिरते हैं। जिससे आलू की बर्बादी कम से कम होती है और किसानों की लागत मे भी कमी आती है साथ ही किसानों की समय की भी बचत होती है। समय पर आलू की खुदाई हो जाने से किसान प्राकृतिक आपदाओं जैसे बेमौसम बारिश आदि से फसल को बर्बाद होने से बचा पाते हैं। इसके उपयोग से कम समय में अधिक से अधिक जमीन से आलू की खुदाई की जा सकती है। सही समय पर आलू की हार्वेस्टिंग हो जाने से किसान समय पर अगले फसल की बुआई कर पाते हैं।

वहीं किसान जब आलू की खुदाई पारंपरिक तरीके से करते हैं तो काफी समय लगता है और ज्यादा मजदूरों की भी आवश्यकता होती है। आज कल मजदूर मिलना भी काफी कम हो गया है समय पर किसानों को मजदूर नहीं मिल पाटा है। इसके अलावा हाथ से आलू की खुदाई करने में फसल की बर्बादी ज्यादा होती है यानि की आलू खुदाई करते समय कट्ट जाते है जिससे कारण किसानों को बाजार मे आलू की कीमत अच्छी नहीं मिलती है।

 Agriculture machine को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

farming in hindi

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी आलू की खुदाई करने की आधुनिक कृषि यंत्र के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Angur Ki Kheti : कैसें करे अंगूर की खेती, जानिए अंगूर की खेती से संबंधित पूरी जानकारी। Grapes Farming in Hindi

अंगूर जिसे लोग भली-भाँति जानते हैं और काफी पसंद भी करते है। अंगूर के खट्टे-मीठे टेस्ट के कारण लोग इसे बड़े चाव से खाते...

Gehu Katne ki Machine : सबसे सस्ती गेहूं काटने की मशीन, जानें मशीन की विशेषताएं और उपयोग- Brush Cutter Machine

समय पर फसल कटाई के लिए मजदूर न मिलने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पङता है। कृषि के क्षेत्र मे नियमित...

E Ganna : ई गन्ना एप क्या है, E Ganna App कैसे डाउनलोड एवं इस्तेमाल करें। E Ganna in hindi

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों की सुविधा के लिए E Ganna App एवं ई गन्ना वेब पोर्टल की शुरुआत की...

Arhar ki Kisme : पढ़िए, अरहर की किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे में। Arhar ki veriety in hindi

दलहनी वाली फसलों मे अरहर का एक विशेष स्थान हैं अरहर का ज्यादातर इस्तेमाल हमारे घरों मे दाल के रूप मे किया जाता हैं।...

Desi Cow : भारतीय देसी गाय की नस्लें एवं उनकी विशेषता, यहां से जानें। 10+ Indian Desi Cow Breeds in India in Hindi

प्राचीन काल से ही पशुपालन होते आ रहा हैं कोई पशुपालन व्यवसाय के रूप मे कर रहा हैं तो कोई अपने घर के दूध...

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है !

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत 1 जुलाई 2015 मे हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई | इस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!