Monday, April 29, 2024

ICAR AIEEA (UG) क्या है इसकी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा की योजना आदि की सम्पूर्ण जानकारी

ICAR AIEEA (UG) क्या है (ICAR UG (AIEEA) Kya hai)

ICAR भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है. ICAR UG कृषि के क्षेत्र मे स्नातक स्तर की पढ़ाई करने के लिए इग्ज़ैम कन्डक्ट करती है। इस इग्ज़ैम के देने के बाद मे पास आउट हुए छात्रों को कृषि मे स्नातक स्तर की पढ़ाई करने करने के लिए कॉलेज मिलता है। जहाँ से वे अपना 4 साल कि स्नातक स्तर की पढ़ाई करते है ।

ICAR UG का इग्ज़ैम पहले तो आईसीएआर खुद ही कन्डक्ट करती थी. लेकिन अब आईसीएआर यूजी का इग्ज़ैम NTA (National Testing Agency) करती है। पहले तो इसका इग्ज़ैम ऑफलाइन होता था. लेकिन अब इसका इग्ज़ैम ऑनलाइन CBT(Computer Based Test ) के मध्ययम से होता है |


ICAR UG कौन-कौन से Courses कराती है !

ICAR UG ऐग्रिकल्चर के क्षेत्र मे अनेक प्रकार की कोर्स कराती है. जिसका लिस्ट निम्नलिखित है। आईसीएआर यूजी का इग्ज़ैम PASS OUT होने के बाद आप निम्नलिखित कोर्स मे दाखिल ले सकते है।

  1. B.Sc.(Agriculture)
  2. B.Sc. (Hons.) Horticulture
  3. B.F.Sc.
  4. B.Sc. (Hons.) Forestry
  5. B.Sc. (Hons.) Community Science
  6. Food Nutrition and Dietetics*
  7. B.Sc. (Hons.) Sericulture
  8. B. Tech. Agricultural Engineering
  9. B. Tech. Dairy Technology
  10. B. Tech. Food Technology
  11. B. Tech. Bio-Technology

ICAR UG शैक्षिक योग्यता (ICAR UG Educational Qualification)

  1. ICAR UG के लिए 12th पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास साइंस स्ट्रीम रही हो चाहे PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) हो या PCB (Physics, Chemistry, Biology) या ABC(Agriculture,Biology,Chemistry) हो |
  2. ICAR UG में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं में 50% मार्क के साथ पास होना पड़ेगा। यह मानदंड एससी / एसटी / ट्रांसजेंडर / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% है।
  3. ऐसे स्टूडेंट जो किसी भी विषय में कंपार्टमेंट / सप्लीमेंट्री रखने वाला अभ्यर्थी तब तक पात्र नहीं होगा जब तक अपेक्षित प्रतिशत के साथ परीक्षा पास करने का प्रमाण उपलब्ध न हो।

Age limit

आईसीएआर यूजी के लिए आयु सीमा कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए |


परीक्षा की योजना (Scheme of Examination)

अब आईसीएआर यूजी का इग्ज़ैम NTA (National Testing Agency) कन्डक्ट करती है. पहले तो इसका इग्ज़ैम ऑफलाइन होता था लेकिन अब इसका इग्ज़ैम ऑनलाइन CBT (Computer Based Test ) के मध्ययम से होता है. जिसका details नीचे सारणी मे दिया गया है।

जिसमे की आपको हर एक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते है. और गलत उत्तर के लिए एक  अंक काटे जाते है. जिसमे की आपको 150 QUESTION दिए जाते है। और इसके लिए आपको 02:30 घंटा दिए जाते है. ये QUESTION हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्ययम मे होते है।

ICAR UG

नोट :- 1. प्रत्येक उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पसंद के अनुसार परीक्षा में केवल तीन विषयों (पीसीबी / पीसीएम / पीसीए / एबीसी) का चयन करना है।
2. किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच किसी भी विसंगति के मामले में English Version को वैध माना जाएगा।

ये भी पढे !


फॉर्म भरते समय किन-किन दशतवेजों की आवश्यकता होती है !

ऑनलाइन फार्म भरते समय आपसे बेसिक से DETAILS पूछे जाते है. जिसमे आपको बिल्कुल सही-सही आपनी पूरी जानकारी देनी होती है।

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. अंगूठे का निशान
  4. 12TH MARKS SHEET
  5. आधार कार्ड 
  6. फोन नंबर OTP के लिए 
  7. ईमेल ID

ICAR COLLEGE LIST

ICAR UG

ICAR UG                                    DOWNLOAD ICAR COLLEGE LIST                                   Download


Important Links

ICAR Official Website – क्लिक करें

NTA Official Website – क्लिक करें

Download Information Bulletin – AIEEA (UG) 

ये भी पढे !


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे आईसीएआर यूजी क्या है तथा ये कौन-कौन से COURSE कराती है तथा इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे मे भी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

एग्रीकल्चर का हिंदी मतलब क्या होता है, जानियें ऐग्रिकल्चर के बारें में। Agriculture Meaning in hindi

ऐग्रिकल्चर (Agriculture hindi) का हिंदी में अर्थ (Agriculture Meaning in hindi) "कृषि" होता है। "Agriculture" लैटिन शब्द है जिसका हिन्दी में मतलब होता हैं...

Phoolon ki Kheti : कब और कैसें करें फूलों की खेती, जिससे हो अधिक मुनाफा। Flower farming in hindi

हमारे देश मे प्राचीन समय से ही फूलों की खेती (Flower farming) होती आ रही हैं और अभी भी इसकी खेती कई किसान करते...

Biofloc Fish Farming : बायोफ्लॉक तकनीक से बिना तालाब के करें, मछली पालन : जानें इससे जुङी कई महत्वपूर्ण बातें।

हमारे देश मे मछली पालन (Fish Farming ) के लिए अब नए और आधुनिक तरीके आपनाए जा रहे है जिसकी मदद से मछली पालन...

12th ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करें – 12th Agriculture ke baad kya kare in hindi

12वीं एग्रीकल्चर के बाद क्या कर सकते हैं (12th Agriculture ke Baad Kya Kare In Hindi) जब हम 12th ऐग्रिकल्चर से कर लेते है तब...

Maize Varieties : पढ़िये, मक्का के हाइब्रिड एवं उन्नत किस्मों, इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Makka Seeds Variety/Makka ki Variety

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

Bakri Palan : बकरी पालन से कम खर्च में पाएं अधिक मुनाफा – Goat Farming Business in hindi

गरीब हो या उधमी सबके लिए है बकरी पालन (Goat Farming) मे आपर संभावनाए है। प्राचीन काल से ही बकरी पालन ग्रामीणों कि आर्थिक...

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!