Sunday, May 5, 2024

बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण Bihar Farmer Fisheries Registration 2020

बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण (Bihar Farmer Fisheries Registration)

  • बिहार सरकार, कृषि विभाग और मत्स्य निदेशालय, बिहार द्वारा बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण Bihar Farmer Fisheries Registration की प्रक्रिया ahd bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी है। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से किसानों को योजनायों का लाभ लेने में सुविधा होगी।
  • इससे किसानों को मछली पालन से संबंधित जो भी योजना आएगी उसमे बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण का बहुत योगदान होगा।
  • इसमे बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण करते समय हमे अपना सारा जानकारी सही-सही देना होता है।

मछली पालन किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज !

  1. आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
  2.  मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  3. किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि

किसान मछली पालन ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें !

  • पंजीकरण करने के लिए किसानों को अपनी सारी जानकारी एकदम सही देनी होगी। बिहार सरकार सभी पंजीकृत मछली पालक किसानों को लाभ प्रदान करेगी। कृषि विभाग की ये कोशिश है।
  • आईये अब जानते हैं बिहार में कैसे मछली पालक किसान अपना पंजीकरण ऑनलाइन घर बैठे ही करवा सकते हैं|

ये भी पढे !


अनलाईन बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण

  1. सबसे पहले कृषि विभाग और मत्स्य निदेशालय की ahdbihar की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक http://ahdbihar.in/Default.aspx के ज़रिये जाएं।

बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण Bihar Farmer Fisheries Registration

2. उसके बाद मत्स्य पालकों एवं मछुयारों का पंजीकरण पर क्लिक करे |

मत्स्य पालकों एवं मछुयारों का पंजीकरण

3.सारा इनफार्मेशन सही-सही भरने के बाद ओटीपी सेन्ड करे पर क्लिक करे. उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर सबमिट पर क्लिक करे।

4. ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमे बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण आइडी ओर पससवार्ड होगा। इस आइडी से ही आप अपना जो सरकार की तरफ से योजनाये आए उसमे आप आसानी से अप्लाइ कर पायेगे।


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे कैसे पंजीकरण करते है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी बिहार किसान मछली पालन पंजीकरण (Bihar Farmer Fisheries Registration) की जानकारी पहुँचाए।

ये भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

SugarCane Planter : अब गन्ना रोपाई मे नहीं लगेगा ज्यादा समय और मेहनत, होगी श्रम एवं पैसों की बचत। Ganna Bone Wali Machine

गन्ने (SugarCane) की खेती हमारे देश मे प्राचीन काल से ही होते आ रहा हैं और अभी भी इसकी खेती बङे पैमाने पर की...

Biofloc Fish Farming : बायोफ्लॉक तकनीक से बिना तालाब के करें, मछली पालन : जानें इससे जुङी कई महत्वपूर्ण बातें।

हमारे देश मे मछली पालन (Fish Farming ) के लिए अब नए और आधुनिक तरीके आपनाए जा रहे है जिसकी मदद से मछली पालन...

Tamatar ki kheti : कैसें करें टमाटर की खेती, जानिए टमाटर की खेती की A to Z जानकारी। Tomato Farming in hindi

टमाटर की खेती (Tomato Farming) जहां बङे पैमाने पर की जाती हैं वहीं इसे घर के किचन गार्डनिंग, गमले, बैकयार्ड फार्मिंग आदि मे भी...

जानें कैसें, किसान घर बैठे ऑनलाइन मांगा सकते है कृषि से संबंधित समान – Buy Online Agriculture inputs & goods

इंटरनेट के इस दौर मे ऑनलाइन खरीद-बिक्री करना बहुत ही आसान हो गया है स्मार्टफोन, कंप्युटर, लैपटॉप के आ जाने से खरीद-बिक्री का काम...

फूलगोभी की उन्नत खेती करके कमाएं अच्छे मुनाफे – Cauliflower Farming

फूलगोभी (Cauliflower) एक महत्वपूर्ण फसल है. जिसे काफी प्रसंद किया जाता है. हमारे देश में सब्जियों के रूप में इसका काफी ज्यादा मात्रा मे...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!