Monday, April 29, 2024

Lauki ki kheti : लौकी की खेती कैसें करें, साथ ही जाने लौकी की खेती से जुङी महत्वपूर्ण बातें। Bottle Gourd Farming in hindi

कद्दूवर्गीय सब्जियों मे लौकी का प्रमुख्य स्थान है, लौकी (Bottle Gourd) को घीया (Ghiya) के नाम से भी जाना जाता है। हमारे देश भारत मे इसकी खेती सभी राज्यों मे की जाती है कई राज्य ऐसे भी है जो की लौकी की व्यवसायिक खेती भी करते हैं। लौकी का उपयोग सब्जी के आलवा रायता, आचार, कोफ्ता, मिठाइयाँ आदि बनाने मे भी किया जाता है। लौकी की खेती (Lauki ki kheti) के लिए गर्म एवं आद्र जलवायु की आवश्यकता होती है इसकी फसल पाले को सहन करने मे बिल्कुल ही असमर्थ होती है इसकी फसल मे रोग एवं कीटों का प्रकोप अधिक वर्षा और बादल वाले दिनों मे बढ़ जाती है। इसकी खेती विभिन्न प्रकार की मृदाओं मे की जा सकती है।

लौकी का वानस्पतिक नाम लेगेनेरिया सिसेरिया(Lagenaria siceraria) है इसका गुणसूत्र संख्या  2n=2x=22 हैं इसका उत्पति स्थान अफ्रीका को माना जाता हैं। लौकी के पत्तियों, तनों और गुदे से अनेक प्रकार के औषधीयां भी बनायी जाती हैं। लौकी लंबी और गोल दोनों प्रकार की होती है और इसका उपयोग भोजन, सूप या जूस तक ही सीमित नहीं है बल्कि लौकी के पूरी तरह से पक जाने पर जब यह सूख जाती है तो इसके सूखे खोल को अन्य प्रयोग मे इस्तेमाल करते हैं प्राचीन समय में लौकी से पानी की बोतल, बर्तन, कंटेनर, संगीत वाद्ययंत्र आदि बनाये जाते थे।

अगर आप भी लौकी की खेती (ghiya ki kheti) करने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपको लौकी की खेती से संबंधित जानकारी जुटाने मे मदद कर सकता हैं क्योंकि इस लेख मे लौकी की खेती से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई हैं।

Bottle Gourd
Bottle Gourd

लौकी की किस्में (Lauki ki kism)

Pusa Santushti (पूसा संतुष्टि) Arka Nutan (अर्का नूतन)
Pusa Sandesh (पूसा संदेश) Arka Shreyas (अर्का श्रेयस)
Pusa Naveen (पूसा नवीन) Arka Ganga (अर्का गंगा)
Pusa Hybrid 3 (पूसा हाइब्रिड 3) Arka Bahar (अर्का बहार)
Kashi Kiran (काशी किरन) Pusa Summer Prolific Round
Kashi Kundal (काशी कुंडल) Pusa Summer Prolific round
Kashi Kirti (काशी कीर्ति) Samrat (सम्राट)
Kashi Ganga (काशी गंगा) Kashi Bahar (काशी बहार)

लौकी की हाइब्रिड किस्में (Lauki ki hybrid kisme)

Kashi Bahar (काशी बहार) Pusa Hybrid 3 (पूसा हाइब्रिड 3)
Arka Ganga (अर्का गंगा)

लौकी के किस्मों के बारे मे और विस्तार से जानने के लिए नीचे Click here पर क्लिक करें। – Click here

 

लौकी की खेती कैसे करें (lauki ki kheti kaise karen)

लौकी की खेती के लिए मिट्टी एवं जलवायु (Soil and Climate for Bottle Gourd Cultivation)

लौकी की खेती (Lauki ki kheti) के लिए बलुई दोमट तथा जीवांश युक्त चिकनी मिट्टी जिसमे जल जमाव न हो इसकी खेती के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं। यानि कि किसान जिस खेत मे लौकी की खेती कर रहे हैं उसमे जल जमाव न हो इसके लिए किसानों को पहले से ही इसका उपाय कर लेना चाहिए।
इसकी खेती के लिए गर्म एवं आर्द्र जलवायु कि आवश्यकता होती हैं लौकी की खेती के लिए अच्छे जल निकास वाली गहरी एवं उपजाऊ भूमि जिसमे जैविक पदार्थ अधिक हो खेत की मिट्टी का पी0 एच0 मान लगभग 6.0 से 7.0 हो तो ऐसी भूमि लौकी कि खेती के लिए अच्छी होती है। लौकी की अच्छी बढ़वार एवं फल-फूल के लिए 32 से 38 डिग्री सेल्सियस का तापमान अच्छा होता हैं। ऐसी भूमि जिसमे जल जमाव होता हो इसकी खेती के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं।
लौकी की खेती के लिए भूमि की तैयारी (Land preparation for Bottle Gourd cultivation)

किसी भी फसल से अच्छी पैदावर लेने के लिए भूमि की अच्छी तैयारी करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है लौकी की खेती के लिए भूमि की 3 से 4 जुताई करना काफी अच्छा माना जाता है खेत की पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल यानि की मोल्ड बोर्ड हल (Mould Board Plough) तथा बाद मे 2 से 3 जुताई देशी हल या कल्टीवेटर आदि से करना चाहिए। खेत की मिट्टी को समतल करने के लिए पाटा का उपयोग करना काफी अच्छा होता है। 

Lauki ki kheti
round Bottle Gourd
लौकी की बुआई का समय (Bottle Gourd sowing time)
ग्रीष्म ऋतु (जायद) 15 से 25 फरवरी
वर्षा ऋतु (खरीफ) 15 जून से 15 जुलाई
पर्वतीय क्षेत्रों मे बुआई का समय मार्च से अप्रैल
लौकी की बीज की बुआई (Bottle Gourd seed sowing)

अच्छी तरह से तैयार खेत मे गर्मी के मौसम मे 2.5 से 3.5 एवं वर्षा के मौसम मे 4.0 से 4.5 मीटर की दूरी पर 50 सेंटीमीटर चौङी और 20 से 25 सेंटीमीटर गहरी नाली बना लेना चाहिए। बनाए गए नालियों के दोनों किनारों पर 60 से 75 सेंटीमीटर गर्मी वाली फसल के लिए एवं 80 से 85 सेंटीमीटर वर्षा वाली फसल की दूरी पर लौकी की बीज की बुआई करते हैं। 4 सेंटीमीटर की गहराई पर एक स्थान पर 2 से 3 बीज की बुआई करनी चाहिए। लौकी की बीज की बुआई करते समय इस बात का ध्यान रखे कि बीज का नुकीला भाग नीचे की तरफ हो।

एक हेक्टेयर मे लौकी की सीधी बुआई के लिए करीब 2.5 से 3 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती हैं। वहीं अगर किसान लौकी की खेती नियंत्रित वातावरण युक्त घरों मे यानि की पॉलीहाउस या शेड नेट आदि मे करते हैं तो इसके बीजों की नर्सरी तैयार करने के लिए अगर किसान प्रो ट्रे का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे मे लौकी का 1 किलोग्राम बीज ही पर्याप्त होता हैं। खेत मे या नर्सरी मे बीज की बुआई से पहले बीजों को फफूंदीनाशक दवा से उपचारित कर लेना चाहिए। बीजों को उपचारित करने के लिए केप्तान या थिरम का प्रयोग 2 ग्राम प्रति किलो के हिसाब से बीज को उपचारित करते हैं। बुआई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेत की मिट्टी मे पर्याप्त नमी हो। पर्याप्त नमी नहीं होने से बीजों का अंकुरण एवं वृद्धि विकाश अच्छे से नहीं होता हैं।

Agriculture in hindi

लौकी की फसल मे सिंचाई (Irrigation in Bottle Gourd crop)

गर्मियों के दिनों मे 4 से 5 दिनों के अंतराल पर एवं खरीफ के मौसम मे 10 से 15 दिनों के अंतराल पर लौकी की फसल की सिंचाई करने की आवश्यकता पङती हैं। फसलों को सिंचाई की आवश्यकता पङने पर ही फसलों को आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि खेत मे वर्षा जल आदि का जमाव न हो।

Lauki ki kheti
Bottle Gourd
लौकी की फसल मे खरपतवार नियंत्रण (Weed control in Bottle Gourd crop)

लौकी की फसल मे खरपतवार का ज्यादा प्रकोप होने पर इसका नियंत्रण करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है बुआई के शुरुआत के दिनों मे खरपतवार फसल को ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं अतः खरपटवारों को खुरपी की सहायता से 25 से 30 दिनों तक निकाई करके निकालते रहना चाहिए। दोनों ऋतुओं मे सिंचाई करने के बाद खेत मे खरपतवार उग आते हैं। लौकी की पौधों की अच्छी वृद्धि एवं विकाश के लिए 2 से 3 बार निकाई-गुङाई का कार्य करना चाहिए।

पौधों की जङो की समुचित विकाश के लिए निराई-गुङाई करना काफी आवश्यक माना जाता है इसकी फसल मे निराई-गुङाई करने से जङो के आस-पास की मिट्टी ढीली हो जाती है जिससे की हवा का आवागमन अच्छी तरह से होता है जिसका अच्छा प्रभाव हमारी फसल के पैदावार पर पङती है अगर सिंचाई करने या वर्षा के मौसम मे पौधों की जङो के पास की मिट्टी हट गई हो तो ऐसे मे चारों तरफ से पौधों के जङो के पास मिट्टी चढ़ा देना चाहिए।

यह भी पढे..

लौकी की फसल मे लगने वाले रोग एवं कीट (Bottle Gourd crop diseases and pests)

लौकी (louki) की फसल मे भी कई तरह के रोग एवं कीट लगते है जिनमे प्रमुख्य कीट कद्दू का लाल कीट (रेड पंपकिन बिटिल), फल मक्खी आदि कीट लगते है इन कीटों पर अगर समय रहते नियंत्रण न किया जाए तो इसका बुङा प्रभाव हमारी फसल पर पङती है जो की हमारी उपज को प्रभावित करती है। इन कीटों के आलवा लौकी की फसल मे रोग का भी प्रकोप बना रहता है लौकी की फसल मे प्रमुख्य रोग चूर्णील आसिता, मृदुरोमिल फफूँदी, मोजैक विषाणु आदि जैसे रोग लौकी की फसल मे लगते है। इन सभी रोगों से बिना ज्यादा नुकसान के बचा जा सकता है बस जरूरत होती है फसल की अच्छी देखभाल की। अच्छी देखभाल के साथ-साथ अगर किसान को किसी रोग का लक्षण दिखे तो शुरुआती लक्षण दिखते ही इसके रोकथाम का इंतजाम करना चाहिए।

लौकी की तूङाई (Bottle Gourd picking)

लौकी की खेती (Lauki ki kheti) मे लौकी की तुड़ाई सही समय पर करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है लौकी की तुड़ाई उस समय करनी चाहिए जब फल मुलायम अवस्था मे हो। फलों की तूङाई करते समय इस बात का ध्यान रखे की फल की तूङाई डंठल लगी अवस्था मे किसी तेज धार वाली चाकू आदि से करें। फलों की तूङाई 4 से 5 दिनों के अंतराल पर करते रहना चाहिए।

Lauki ki kheti
लौकी की फसल
लौकी की उपज (Bottle Gourd yield)

लौकी की उपज लौकी की किस्म, खेत की मिट्टी की उर्वरता शक्ति, एवं इसकी कैसी देखभाल की गई है इस पर भी निर्भर करता है वैसे आमतौर पर इसकी उपज लगभग 35 से 55 टन प्रति हेक्टेयर तक होती है इसकी उपज पूरी तरह से इसकी किस्म पर निर्भर करती है।

➢ लौकी के बीज को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

farming in hindi
लौकी की खेती से संबंधित पूछे गए प्रश्न (FAQs)
लौकी बुआई के लगभग दो महीने बाद फल देने लगता हैं।
लौकी के बीज को ग्रीष्म ऋतु (जायद) मे 15 से 25 फरवरी तक बुआई करते हैं वहीं वर्षा ऋतु (खरीफ) मे 15 जून से 15 जुलाई तक इसकी बीज की बुआई करते हैं।
जी, हाँ
Q. लौकी की तासीर क्या होती है?
लौकी की तासीर ठंडी होती है।
Q. लौकी को क्या घिया के नाम से भी जानते हैं?
जी, हाँ

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी लौकी की खेती (Lauki ki kheti) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

King and Queen of Agriculture Crops : फसलों के अन्य एवं प्रसिद्ध नाम, यहां से जाने। Famous Name Of Crops

फल एवं सब्जियों का अन्य नाम भी होता हैं उन नामों मे से सामान्यतः कुछ नाम लोगों को पता होता हैं और कुछ मालूम...

Drip irrigation subsidy : 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मिल रही हैं ड्रिप सिंचाई उपकरण, ऐसे उठायें लाभ

सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह के योजनाएं चलाई जाती हैं इन्ही योजनाओं मे से एक हैं प्रधानमंत्री...

[Syllabus] Agriculture Field Officer क्या है, कैसे बने ! पूरी जानकारी [ हिन्दी ] afo syllabus in hindi

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर क्या है (Agriculture Field Officer Kya hai in hindi) एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की भर्ती प्रति वर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (I.B.P.S)...

Kapas ki kheti : कपास की खेती कैसें करें, जानिए बुआई का सही समय से लेकर भंडारण तक की पूरी जानकारी। Cotton Farming in...

कपास प्रमुख नगदी फसलों मे से एक हैं कपास की खेती (Kapas ki kheti) हमारे देश तक ही सीमित नही हैं बल्कि इसकी खेती...

जानें कैसें, किसान घर बैठे ऑनलाइन मांगा सकते है कृषि से संबंधित समान – Buy Online Agriculture inputs & goods

इंटरनेट के इस दौर मे ऑनलाइन खरीद-बिक्री करना बहुत ही आसान हो गया है स्मार्टफोन, कंप्युटर, लैपटॉप के आ जाने से खरीद-बिक्री का काम...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!