Tuesday, April 30, 2024

आईसीएआर (ICAR) क्या हैं और ये कौन-कौन सी कोर्स कराती है पूरी जानकारी – icar kya hai

आईसीएआर (ICAR), भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। इसकी स्थापना 16 जुलाई, 1929 को इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च नाम से हुई थी। देश में बागवानी, मात्स्यिकी और पशु विज्ञान सहित कृषि के क्षेत्र में समन्वयन, मार्गदर्शन और अनुसंधान प्रबंधन तथा शिक्षा के लिये एक सर्वोच्च निकाय है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश में हरित क्रांति लाने तत्पश्चात अपने अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास से देश के कृषि क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।

आईसीएआर क्या है (ICAR kya hai)

आईसीएआर, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। जो कि कृषि के साथ-साथ बागवानी, मात्स्यिकी और पशु विज्ञान सहित कृषि शिक्षा, अनुसंधान प्रबंधन आदि कार्य भी करती है। आईसीएआर के तहत हमारे देश मे 101 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और 71 कृषि विश्वविद्यालय आते है जो कि पूरे देश मे फैले हुए है।

जो स्टूडेंट कृषि के क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है वो भली-भांति आईसीएआर के बारे मे जानते ही होंगे। अगर आप आईसीएआर के बारे मे नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढे क्योंकि इस आर्टिकल मे आईसीएआर से संबंधित कई प्रकार की जानकारियाँ दी गई है जो की शायद आपकी काम की हो तो आइये जानते है आईसीएआर के बारे मे।

आईसीएआर के तहत केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय एवं राज्य के कृषि विश्वविद्यालय आते है अगर कोई स्टूडेंट इन कॉलेजो मे एडमिशन लेना चाहता है तो आईसीएआर प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा कराती है इस प्रवेश परीक्षा मे स्टूडेंट शामिल होकर इन राज्य के कृषि विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय प्रवेश ले सकते है।

आईसीएआर कोर्स की जानकारी

अक्सर स्टूडेंट के मन मे ये सवाल आता है की आईसीएआर कौन-कौन सी कोर्स कराती है, क्या आईसीएआर सिर्फ कृषि मे स्नातक की पढ़ाई कराती या फिर इसके बाद स्नातकोत्तर (Post Graduate) और डॉक्टरल प्रोग्राम (पीएचडी) भी कराती है. तो आइये जानते है आईसीएआर के कोर्स बारे मे।

ICAR UG COURSE

आईसीएआर यूजी कोर्स उन स्टूडेंट के लिए हैं जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा पास हो चुके हो और कृषि के क्षेत्र अपना कैरियर बनाना चाह रहे हो। पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास साइंस स्ट्रीम रही हो चाहे PCM, PCB, ABC या /InterAgriculture हो। और साथ ही 12वीं कक्षा 50% मार्क के साथ पास हो. यह मानदंड एससी / एसटी / ट्रांसजेंडर / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% है। अगर आपके पास ये शैक्षिक योग्यता है तब आप आईसीएआर यूजी कोर्स के परीक्षा मे शामिल होने के लिए योग्य है।

अगर आप आईसीएआर यूजी कोर्स के प्रवेश परीक्षा मे शामिल होते है और आपका रिजल्ट हो जाता है तब आप निम्नलिखित विषय मे स्नातक की पढ़ाई कर सकते है।

  1. B.Sc.(Agriculture)
  2. B.Sc. (Hons.) Horticulture
  3. B.F.Sc.
  4. B.Sc. (Hons.) Forestry
  5. B.Sc. (Hons.) Community Science
  6. Food Nutrition and Dietetics
  7. B.Sc. (Hons.) Sericulture
  8. B. Tech. Agricultural Engineering
  9. B. Tech. Dairy Technology
  10. B. Tech. Food Technology
  11. B. Tech. Bio-Technology

ICAR PG Courses

  1. PLANT BIOTECHNOLOGY
  2. PLANT SCIENCES
  3. PHYSICAL SCIENCE
  4. ENTOMOLOGY AND NEMATOLOGY
  5. AGRONOMY
  6. SOCIAL SCIENCES
  7. HORTICULTURE
  8. FORESTRY/AGROFORESTRY AND SILVICULTUR
  9. AGRICULTURAL ENGINEERING AND TECHNOLOGY
  10. WATER SCIENCE AND TECHNOLOGY
  11. HOME SCIENCE (CURRENTLY RENAMED AS COMMUNITY SCIENCE)
  12. ANIMAL BIOTECHNOLOGY
  13. VETERINARY SCIENCE
  14. ANIMAL SCIENCE
  15. FISHERIES SCIENCE
  16. DAIRY SCIENC
  17. DAIRY TECHNOLOGY
  18. FOOD SCIENCE TECHNOLOGY
  19. AGRI BUSINESS MANAGEMENT

ICAR AICE-JRF/SRF (Ph.D)

ICAR JRF/SRF ICAR ICAR

शैक्षिक योग्यता

ICAR UG (Undergraduate Courses)
  1. 12th पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास साइंस स्ट्रीम रही हो चाहे PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) हो या PCB (Physics, Chemistry, Biology) या ABC(Agriculture,Biology,Chemistry).
  2. आईसीएआर में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं में 50% मार्क के साथ पास होना पड़ेगा।
  • शैक्षिक योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करें कृपया आवेदन करने से पहले पूर्ण सूचना बुलेटिन पढ़ें।

PG (Post Graduate Courses)
  1.  B.Sc.(Agriculture) Undergraduate Agriculture Courses पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास Agriculture साइंस स्ट्रीम रही हो चाहे वह B.Sc. (Hons.) Horticulture, B.F.Sc., B.Sc. (Hons.) Forestry, B.Sc. (Hons.) Community Science, Food Nutrition and Dietetics, B.Sc. (Hons.) Sericulture, B. Tech. Agricultural Engineering, B. Tech. Dairy Technology, B. Tech. Food Technology, B. Tech. Bio-Technology के छात्र Post Graduate Courses के लिए अप्लाइ कर सकते है।

ICAR AICE-JRF/SRF (Ph.D)
  1. जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय / स्ट्रीम में मास्टर्स डिग्री पूरी कर ली है. वो उम्मीदवार ICAR AICE-JRF/SRF (Ph.D) Courses के लिए अप्लाइ कर सकते है। 

ICAR Exam Online/Offline mode

आईसीएआर का प्रवेश परीक्षा कुछ साल पहले तक ऑफलाइन ओएमआर (OMR) शीट पर होती थी। लेकिन अब ऑनलाइन इग्ज़ैम (CBT) के माध्यम से होता है। और ये इग्ज़ैम पहले आईसीएआर कन्डक्ट करती थी. लेकिन अब इसका इग्ज़ैम NTA (National Testing Agency) कन्डक्ट करती है।

ये भी पढे.


Important Links

ICAR Official Website – क्लिक करें

NTA Official Website – क्लिक करें

Download Information Bulletin – AIEEA (UG) / AIEEA (PG) / AICE-JRF/SRF(Ph.D.)


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे आईसीएआर क्या है तथा ये कौन-कौन से कोर्स कराती है तथा इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे मे भी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की जानकारी पहुँचाए।

 

 

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ICAR AIEEA (UG) क्या है इसकी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा की योजना आदि की सम्पूर्ण जानकारी

ICAR AIEEA (UG) क्या है (ICAR UG (AIEEA) Kya hai) ICAR भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक...

Aam ki variety : जानिए 15+ लोकप्रिय भारतीय आमों की किस्मों की जानकारी एवं इसे पहचाने की तरीके – Famous Indian Mangoes Variety

फलों के राजा कहे जाने वाले आम की कई तरह की प्रजातियाँ है जैसे कि दशहरी, लंगरा, चौसा, हापुस, अमरपाली, तोतापुरी, बादामी आदि और...

Gir Gay : क्या हैं गिर गाय की विशेषता, जानियें गिर गाय के बारें में। Gir Cow in hindi

गिर (Gir Cow) भारतीय नस्ल की गाय हैं गिर नाम गुजरात के गिर वन से लिया गया हैं जो कि इसका उद्गम स्थान हैं।...

Scientific Names of fruits : फलों के वैज्ञानिक नाम यहां से जानें। Scientific Name of all fruits in hindi

हमलोग फल खाते हैं लेकिन फलों का वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of fruits) नही पता होता हैं और हमलोग इसको पता भी नही करना...

Arhar ki Kisme : पढ़िए, अरहर की किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे में। Arhar ki veriety in hindi

दलहनी वाली फसलों मे अरहर का एक विशेष स्थान हैं अरहर का ज्यादातर इस्तेमाल हमारे घरों मे दाल के रूप मे किया जाता हैं।...

Soyabean ki kheti : कैसें करें सोयाबीन की खेती, जानिए सोयाबीन की खेती की पूरी जानकारी। Soybean Farming in Hindi

सोयाबीन (Soyabean) तिलहनी फसलों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसे गोल्डन बीन के नाम से भी जाना जाता हैं। सोयाबीन मे तेल की...

11 COMMENTS

  1. Sir me abhi ak private university se B.sc agriculture kar ra hu to kya me M.sc IARI se kar sakta hu.. sir plz reply me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!