Friday, May 3, 2024

जानें कैसें, किसान घर बैठे ऑनलाइन मांगा सकते है कृषि से संबंधित समान – Buy Online Agriculture inputs & goods

इंटरनेट के इस दौर मे ऑनलाइन खरीद-बिक्री करना बहुत ही आसान हो गया है स्मार्टफोन, कंप्युटर, लैपटॉप के आ जाने से खरीद-बिक्री का काम चुटकियों मे किया जा सकता है. आज के इस आधुनिक युग मे ई-कॉमर्स वेबसाइट से अपने जरूरत के सामन जैसे कि किराने का समान, कपङे, दवाइयाँ, सब्जियों के साथ-साथ खाने का समान भी आसानी से घर बैठें मांगा सकते है।

किसानों को भी कृषि (Agriculture) के कार्यों के लिए कई प्रकार के सामानों की आवश्यकता होती हैं जैसें कि खाद, बीज, कीटनाशक, जैव उर्वरक, सूक्ष्म तत्व उर्वरक, खरपतवारनाशी एवं खेती-किसानी से जुङे औजार जिसके लिए किसानों को अपने खेती के कार्य को छोङकर बाजार जाना पङता है और वहाँ पर भी कभी-कभी कई सामान किसानों को नहीं मिल पता है और उन सामानों को खोजने मे भी काफी वक्त लगता है जिससे किसानों की परेशनियाँ बढ़ जाती है। लेकिन अब कुछ ऐसे एप्स (Apps) एवं वेबसाईट इंटरनेट पर उपलब्ध है जहाँ से किसान बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन खेती से संबंधित समान को आसानी से अपने घर या फार्म (Farm) पर मांगा सकते हैं तो आइये जानते है कि वो कौन-कौन सी एप्स एवं वेबसाईट इंटरनेट पर उपलब्ध जहाँ से किसान कृषि से संबंधित सामनों को आसानी से मांगा सकते है।

इफको बाजार (IFFCO BAZAR)

भारतीय कृषि क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इफको किसानो को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है. यह कंपनी किसानों के लिए कुछ न कुछ हमेशा नया करती रहती है। किसानों की परेशानीयों को समझ कर इफको ने इफको बाजार की शुरुआत की जहाँ से किसान आसानी से बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, कीटनाशक, पशु चारा, स्प्रेयर और अन्य कृषि उपकरण आसानी से ऑनलाइन के मध्यम से घर बैठे खेती से संबंधित समान को घर या फार्म (Farm) पर मांगा सकते हैं। किसान अगर यहाँ से ऑनलाइन के मध्यम से कोई समान मगाते है तो उनके पास पेमेंट करने के लिए दो ऑप्शन होता है या तो किसान ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है या फिर समान आने पर पेमेंट (cash on delivery) कर सकते है।

इफ्को बाजार 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, असमिया और उड़िया शामिल हैं। इन मे से किसी भी भाषा का उपयोग कर किसान कृषि से संबंधित समान को खरीद सकते है। इसी के साथ इफ्को बाजार पर किसानों के लिए कृषि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध है. जिसकी सहायता से किसान अच्छी तरह से फसलों की किस्मों, फसलों मे होने वाली कीट व्याधियों एवं इसकी प्रबंधन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर किसानों को अपने फसल से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या किसानों को कोई सवाल पूछना है तो यहाँ पर किसान कृषि विशेषज्ञों से अपना सवाल भी पूछ सकते है। साथ ही किसान यहाँ पर क्विज़ भी खेल सकते है। कृषि से संबंधित प्रश्नों का जबाब देकर किसान आकर्षक इनाम भी जीत सकते है।

तो आइए अब जान लेते है कि इफको बाजार से ऑर्डर कैसे करे। ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाइ स्टेप दिया गया है नीचे के स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑर्डर कर सकते है तो चलिए सीखते है। 

इफको बाजार से ऑर्डर कैसे करें।

स्टेप #1

पहले स्टेप मे आपको मोबाईल, कंप्युटर, लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को खोल लेना है और सर्च बार मे टाइप करना है www.iffcobazar.in इसे टाइप करके सर्च करते ही आप इफको बाजार के होम पेज पर आ जायेगे। 

IFFCO Bazar
IFFCO Bazar Home Page

स्टेप #2

होम पेज पर आ जाने के बाद आपको इसपर सबसे पहले अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के लिए लॉग इन पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएगे। आपको SIGNUP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और मोबाईल नंबर इन्टर करना है। मोबाईल नंबर इन्टर करने के बाद आपको आपको सेन्ड ओटीपी पर क्लिक करना है और फिर ओटीपी डालकर वेरीफाइ करना है। ओटीपी वेरीफाइ होते ही आपका अकाउंट बन जाता है। अब आप यहाँ से ऑर्डर कर सकते है।

IFFCO BAZAR
IFFCO BAZAR SIGNUP

स्टेप #3

जो प्रोडक्ट आपको ऑर्डर करना है उसे सर्च करके अपने शॉपिंग कार्ड मे ऐड कर ले।

IFFCO Bazar
IFFCO Bazar

स्टेप #4 

कार्ड मे ऐड हो जाने के बाद कार्ड पर क्लिक करके आपको Proceed To Checkout पर क्लिक करना है फिर उसके बाद अपना Delivery Address डालकर पेमेंट पर क्लिक करना है। पेमेंट हो जाने बाद कुछ दिनों के अंदर आपका प्रोडक्ट आपके Delivery Address पर पहुँच जाएगा। 

IFFCO BAZAR
IFFCO BAZAR

आप इस तरह से ऊपर के स्टेप को फॉलो करके इफको बाजार से खरीदारी कर सकते है वो भी घर पर आराम से बैठकर। 

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी सीड पोर्टल से बीज कैसे ऑर्डर करें।

अगर आप सब्जियों की खेती करते है और आपको कोई सब्जी का किस्म बाजार मे नहीं मिल पता है तो अब आप भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के सीड पोर्टल से भी अलग-अलग सब्जियों के हाइब्रिड एवं समान्य किस्म ऑनलाइन ऑर्डर कर माँगा सकते है। इस सीड पोर्टल पर बैगन, टमाटर, लौकी, गोभी, मिर्च, लोबिया, मटर, कद्दू, टोरई, पेठा आदि सब्जियों के अलग-अलग किस्मों को घर बैठे आसानी से मांगा सकते है।

तो आइए अब जान लेते है कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के सीड पोर्टल से ऑर्डर कैसे करे। ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाइ स्टेप दिया गया है नीचे के स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑर्डर कर सकते है तो चलिए सीखते है।

स्टेप #1

पहले स्टेप मे आपको मोबाईल, कंप्युटर, लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को खोल लेना है और सर्च बार मे टाइप करना है https://iivr.icar.gov.in/sp/ इसे टाइप करके सर्च करते ही आप भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के सीड पोर्टल के होम पेज पर आ जायेगे। 

ICAR-IIVR Seed Portal
ICAR-IIVR Seed Portal

स्टेप #2 

होम पेज पर आ जाने के बाद आपको इसपर सबसे पहले अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के लिए लॉग इन पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएगे। आपको Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और यूजर नेम तथा ईमेल आइडी इन्टर करना है। यूजर नेम तथा ईमेल आइडी इन्टर करने के बाद Register पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जाता है। अब आप यहाँ से ऑर्डर कर सकते है।

ICAR-IIVR Seed Portal
ICAR-IIVR Seed Portal

स्टेप #3

अब आपको जो भी सब्जी के किस्म का बीज ऑर्डर करना है उसे सर्च करके अपने शॉपिंग कार्ड मे ऐड कर ले। कार्ड मे ऐड हो जाने के बाद कार्ड पर क्लिक करके आपको Checkout पर क्लिक करना है फिर उसके बाद अपना Delivery Address डालकर पेमेंट पर क्लिक करना है। पेमेंट हो जाने बाद कुछ दिनों के अंदर आपका बीज आपके Delivery Address पर पहुँच जाएगा।  

IIVR Seed Portal
IIVR Seed Portal online order

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी इसकी जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ICAR AIEEA (PG) क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी

ICAR AIEEA (PG)क्या है (ICAR PG kya hai) ICAR भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। आईसीएआर...

lobia ki kheti : लोबिया की खेती कैसें करें, यहां से जानें लोबिया की खेती की A टू Z जानकारी। Cowpea Farming in hindi

लोबिया जिसे बरबटी एवं काउपी के नाम से जानते हैं इसकी खेती हमारे देश के कई राज्यों मे बङे पैमाने पर की जाती हैं।...

Sarson ki kheti : सरसों की खेती कैसें करें, यहां से जानें सरसों की बुआई से लेकर कटाई तक की पूरी जानकारी। Mustard farming...

सरसों (Sarson) जिसका वानस्पतिक नाम ब्रेसिका जंशिया हैं यह क्रूसीफेरी (Cruciferae) कुल का द्विबीजपत्री पौधा है। सरसों की खेती (Sarson ki kheti) खरीफ की...

Dhan Lagane ki Machine : इस कृषि यंत्र से करें कम समय एवं कम खर्च में धान की रोपाई- Paddy Transplanter

धान की खेती (Paddy farming) करना किसानों के लिए काफी मेहनत भरा होता है, क्योंकि धान की खेती मे किसानों को कई तरह के...

Jeevamrit : जानिए, जीवामृत बनाने की विधि और फसलों मे इसके प्रयोग एवं फायदें के बारे मे। Jivamrit Banane ka Tarika

दिन प्रतिदिन खेती की लागत मे वृद्धि हो रही है जिससे किसानों की आय पर प्रभाव पर रहा है। इसलिए किसान अब जैविक खेती...

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY, SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY के बारे मे BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!