Saturday, May 18, 2024

राशन कार्ड (Ration Card) क्या है ? Ration Card Online, राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ |

राशन कार्ड क्या है (Ration Card Kya hai in hindi)

राशन कार्ड (Ration Card) यह एक प्रकार का कार्ड है जिससे की सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल, केरोसिन, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है। यह कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है। यह कार्ड Address Proof  के रूप मे भी काम आता है। 

इस कार्ड के जरिए हमलोग वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली कनेक्शन, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड आदि मे Address Proof  के जगह पर दे सकते है। यह कार्ड भारत सरकार के माध्यम से प्रधान की जाती है। ये कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए बनाई जाती है जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है इसमे भी 3 प्रकार के कार्ड बनाए जाते है। इन तीनों कार्ड के बारे मे सारी जानकारी नीचे दी गई है।


राशन कार्ड के प्रकार (Ration Card ke Prakar)

राशन कार्ड को मुख्यतः तीन भागों मे बाटा गया है

  1. AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojna)
  2. APL Ration Card (Above Poverty Line)
  3. BPL Ration Card (Below Poverty Line)

ये भी पढे !


1. AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojna)

ये राशन कार्ड ऐसे गरीब परिवारों के लिए बनाई गई है जो की बहुत ज़्यादा गरीब जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है। तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है, वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन सभी परिवारों को 35 किलोग्राम तक का आनज प्रदान किया जाता है हमारी सरकार के माध्यम से।


2. APL Ration Card (Above Poverty Line)

राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है. जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आते है। वो इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इन सभी परिवारों को 15 किलोग्राम तक का आनज प्रदान किया जाता है हमारी सरकार के माध्यम से।


3. BPL Ration Card (Below Poverty Line)

BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है। जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है। वो इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इन सभी परिवारों को 25-35 किलोग्राम तक का आनज प्रदान किया जाता है हमारी सरकार के माध्यम से।

राशन कार्ड (Ration Card)
राशन कार्ड (Ration Card)

राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • राशन कार्ड के लिए Minimum Required दस्तावेज़
  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता पासबुक
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड के लाभ (Ration Card se labh)

राशन कार्ड के निम्नलिखित लाभ है |

  1. राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है।
  2. राशन कार्ड के ज़रिये लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू चावल, केरोसिन, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है।
  3. वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की कॉपी की ज़रूरत होती है।
  4. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  5. जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है।
  6. राशन कार्ड को Address Proof  के रूप मे भी काम आता है।

ये भी पढे !


अगर आप राशन कार्ड से जुङी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आप नई राशन कार्ड के अप्लाइ करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। वहाँ पर से आप नई राशन कार्ड को अप्लाइ कर सकते है ।

राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाईट – https://nfsa.gov.in


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको राशन कार्ड क्या है से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे राशन कार्ड क्या है तथा इससे गरीब परिवारों को क्या लाभ है इसकी पूरी जानकारी दि गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी राशन कार्ड क्या है इसकी की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Kheera ki variety : जानिए खीरे के उन्नत किस्मों एवं इसकी पैदावार के बारें मे – Cucumbers Varieties in hindi

खीरे (Cucumbers) की खेती ज्यादातर जायद और खरीफ़ दो सीजन में की जाती है. वैसे तो खीरे की खेती पॉलीहाउस या ग्रीन हाउस मे...

[Syllabus] Agriculture Field Officer क्या है, कैसे बने ! पूरी जानकारी [ हिन्दी ] afo syllabus in hindi

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर क्या है (Agriculture Field Officer Kya hai in hindi) एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की भर्ती प्रति वर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (I.B.P.S)...

Khad Price List : यहाँ से जाने खाद की नई कीमत के बारे में। Fertilize Rate list

अभी का समय खरीफ का सीजन का हैं किसानों द्वारा खरीफ की फसलों की बुआई की तैयारी की जा रही हैं। खरीफ के सीजन...

JCB मशीन क्या हैं, JCB की कीमत कितनी हैं – इस मशीन का इस्तेमाल किन कार्यों मे किया जाता हैं। यहाँ से जानें।

आपलोगों ने कभी न कभी JCB मशीन को देखा ही होगा। यह मशीन अक्सर खुदाई करते हुए, सङक बनाने के कार्यों मे मदद करते...

Bajra ki Kheti : बाजरा की खेती कैसें करें, यहां से जानें बाजरा की खेती की A टू Z जानकारी। Bajra Farming in hindi

मोटे अनाज वाली फसलों मे बाजरा (Millet) एक महत्वपूर्ण फसल हैं जिसकी खेती (Bajra ki Kheti) खरीफ के मौसम मे की जाती हैं। 2023...

Sarson ki kheti : सरसों की खेती कैसें करें, यहां से जानें सरसों की बुआई से लेकर कटाई तक की पूरी जानकारी। Mustard farming...

सरसों (Sarson) जिसका वानस्पतिक नाम ब्रेसिका जंशिया हैं यह क्रूसीफेरी (Cruciferae) कुल का द्विबीजपत्री पौधा है। सरसों की खेती (Sarson ki kheti) खरीफ की...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!